Hindi syllabus 2021-22 class 10th course A
कोरोना वायरस के परिणाम स्वरूप औपचारिक कक्षाएं बंद कर दी गई और ऑनलाइन पढ़ाई शुरु करवा दी गई थी । विद्यार्थियों की सुविधा के लिए hindi syllabus कम कर दिया गया । दसवीं कक्षा का पाठ्यक्रम भी कम कर दिया गया है । हरियाणा बोर्ड भिवानी ने भी दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम को सीमित किया है ताकि विद्यार्थी उचित तरीके से पाठ्यक्रम को पूरा करें। बोर्ड द्वारा जो सिलेबस दिया गया है वह इस प्रकार से है
Hindi syllabus
क्षितिज भाग 2
(काव्य खंड)
( क ) सूरदास के पद ( सूरदास )
( ख) राम लक्ष्मण परशुराम संवाद ( तुलसीदास )
( ग ) सवैया, कवित्त ( देव )
( घ ) उत्साह , अट नहीं रही है ( सूर्यकांत त्रिपाठी निराला )
(ड•) कन्यादान ( ऋतुराज )
Hindi syllabus
गद्य खंड:
(क) नेताजी का चश्मा (स्वयं प्रकाश)
(ख) बालगोबिन भगत (रामवृक्ष बेनीपुरी)
(ग) लखनवी अंदाज़ (यशपाल)
(घ) मानवीय करुणा की दिव्य चमक (सर्वेश्वर दयाल सक्सेना)
Hindi syllabus
कृतिका भाग 2
1. माता का अंचल (शिवपूजन सहाय)
2. जॉर्ज पंचम की नाक(कमलेश्वर)
3. साना साना हाथ जोड़ी(मधु कांकरिया)
Hindi syllabus
व्याकरण :
शब्द ,अलंकार ,दोहा ,चौपाई, छंद की पहचान,
विकारी, शब्द ,वाक्य ,अविकारी शब्द, निबंध लेखन ,पद, पद बंद ,मुहावरे ,लोकोक्तियां, वाच्य, संधि ,उपसर्ग, प्रत्यय , वाक्य ,पर्यायवाची, विलोम व अनेकार्थी शब्द, अयोगवाह, समास, पत्र लेखन ।
उपरोक्त लिखित सिलेबस से संबंधित वीडियो का लिंक (link) आपसे शेयर(share) किया जा रहा है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें