सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कोरोना वायरस पर 10 पंक्तियां लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Difference between surdas and Kabir Das in Hindi Three couplets written by kabirdas and surdas

Difference between Kabir and Surdas in Hindi कबीर और सूरदास में भिन्नता परिचय :- हिंदी साहित्य में कबीर एवं सूरदास जी का आविर्भाव भक्ति काल में हुआ । डॉ नगेंद्र के अनुसार कबीर जी का जन्म 1455 विक्रम संवत अर्थात 1398 ई. में होना स्वीकार किया गया है। तथा उनका निधन 1518 ई. माना गया है। दूसरी तरफ सूरदास जी का जन्म के विषय में विद्वान मतैक्य नहीं है तथापि संवत् 1535 अर्थात सन् 1478 ई. सूर का जन्म माना जाता है। सूरदास जी श्रीनाथजी के मंदिर में भजन कीर्तन किया करते थे।     दोनों ही कवि भक्त कवि हैं। दोनों ही उस परमशक्ति परमात्मा का अस्तित्व मानते हैं । दोनों ही भक्ति के द्वारा इस संसार को पार करने की बात करते हैं तथा माया को प्रभु गुणगान में बाधा मानते हैं तथापि दोनों कवियों में भिन्नता भी है जिसका वर्णन अग्रिम पंक्तियों में किया जा रहा है। Difference between Kabir and Surdas in Hindi कबीर और सूरदास में भिन्नता         कबीर जी के प्रसिद्ध ग्रंथ का नाम है 'बीजक'। सूरदास जी द्वारा लिखित ग्रंथों के विषय में विद्वान एकमत नहीं है तथापि उनकी प्रसिद्धि के आधार ग्रंथ तीन ...

कोरोना पर निबंध class 10 | कोरोना वायरस पर 10 पंक्तियां

कोरोना वायरस पर 10 पंक्तियां कोरोना पर निबंध (कक्षा 10वीं ) 1200 से 1500 शब्द कोरोना विषाणु  कोविड-19 लक्षण कारण निवारण अथवा सावधानियाँ  निष्कर्ष /उपसंहार कोरोना वायरस पर 10 पंक्तियां 1 कोरोना एक सूक्ष्म विषाणु है । 2 यह फेफड़ों को प्रभावित करता है । 3 यह वायरस जानलेवा हो सकता है । 4 यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । 5 इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, जुकाम,  सूंघने की क्षमता कम हो जाना है । 6 इससे बचने के लिए भीड़ से दूर रहना चाहिए । 7 लोगों को आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखनी चाहिए । 8  अपने हाथ बार-बार साबुन से धोएं । 9 मुंह व नाक पर मास्क लगाकर रखना चाहिए । 10 कोरोनारोधी टीका लगवाने से भी इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है । कोरोना पर निबंध (कक्षा 10वीं ) 1200 से 1500 शब्द   कोरोना (कॉविड - 19 एक महामारी) भूमिका:-             महामारी मानवीय इतिहास का एक भयानक पक्ष  रहा  है । जिस ने समय-समय पर अपने दुष्प्रभाव से मानव को विचलित किया है ,जैसे -  प्लेग हैजा आदि। इन्हीं महामारियो में से एक है, "कोरोना" ( कोविड...